शिवबाड़ी मेला : पहली बार होगी स्टार नाइट, 26 से शुरू होगा

WhatsApp Channel Join Now
शिवबाड़ी मेला : पहली बार होगी स्टार नाइट, 26 से शुरू होगा


ऊना, 27 मार्च (हि.स.)। सुप्रसिद्ध द्रोण महादेव शिव मंदिर शिवबाड़ी अंबोटा में लगने वाले दो दिवसीय सालाना मेले का इस बार मुख्य आकर्षण पहली बार आयोजित की जा रही स्टार नाइट होगी। स्टार नाइट में पंजाब व हिमाचल के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। खास बात यह है कि इस स्टार नाइट का आयोजन जन सहयोग से होगा। वीरवार को मंदिर परिसर में इस दो दिवसीय मेले की तैयारियों को लेकर मंदिर ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत अंबोटा के जन प्रतिनिधियों ने भी विशेष रूप से शिरकत की।

द्रोण महादेव शिव मंदिर शिवबाड़ी में हर साल बैसाखी के बाद आने वाले दूसरे शनिवार को दो दिवसीय शिवबाड़ी मेले का आयोजन किया जाता है। जब से प्रशासन ने इस मेले का संचालन अपने हाथ में लिया है तब से इस मेले में कई सुधार देखने को मिल रहे हैं। वीरवार को एसडीएम गगरेट व मंदिर सह आयुक्त सौमिल गौतम की अध्यक्षता में हुई ट्रस्ट की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार 26 व 27 अप्रैल को आयोजित होने वाले शिवबाड़ी मेले के सफल आयोजन के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र को दो सेक्टर में बांटा जाएगा और प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर अफसर तैनात होंगे। मेले के दौरान मेला वन-वे सिस्टम लागू रहेगा। इस बार मुख्य सड़क मार्ग से आने वाले वाहन वापिस अंबोटा गांव से होकर ही जा सकेंगे। मंदिर परिसर को जाने वाले वैकल्पिक मार्ग को पूर्णतया बंद रखा जाएगा। हालांकि दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए इस मार्ग पर ई-कार्ट चलाए जाएंगे।

मेले के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पचास पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। इस बार मुख्य सड़क मार्ग पर अस्थाई दुकानें लगाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा जबकि मेला ग्राउंड में ही प्रशासन द्वारा अस्थाई दुकानें लगाने के लिए स्थान चिंहित किए जाएंगे। भिन्न-भिन्न दुकानों के लिए शुल्क भी अलग-अलग रखे गए हैं। यानि मेला क्षेत्र में दुकान लगाने के लिए पचास रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक शुल्क अदा करना रहोगा। मेला गराउंड में झूलों के लिए भी दाम तय रहेंगे और झूलों के आगे इनके दाम को डिसप्ले भी किया जाएगा। बड़े झूलों के लिए शुल्क साठ रुपये और छोटे झूलों के लिए शुल्क पचास रुपये फिक्स किया गया है। मेला क्षेत्र में मेडिकल पोस्ट स्थापित करने के साथ फायर पोस्ट भी स्तापित की जाएगी। इसके अलावा मेले में आने वाले लोगों के लिए एक हेल्प सेंटर व किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया जाएगा।

बैठक में ग्राम पंचायत अंबोटा के प्रधान सरदार जगजीत सिंह ने शिवबाड़ी मेले को जिला स्तरीय मेले का दर्जा देने की मांग फिर से उठाई। जिस पर एसडीएम सौमिल गौतम ने बताया कि विधायक राकेश कालिया शिवबाड़ी मेले को जिला स्तरीय मेले का दर्जा देने का मुद्दा इस बार विधानसभा में भी उठा चुके हैं। विधायक इस मेले को जिला स्तरीय मेले का दर्जा दिलाने के लिए गंभीर है। हो सकता है कि इस बार इस मेले को जिला स्तरीय मेले का दर्जा मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

Share this story

News Hub