मणिमहेश यात्रा के लिए ऊना से भेजा लंगर का ट्रक

WhatsApp Channel Join Now

ऊना, 4 सितंबर (हि.स.)। चंबा जिले के मणि महेश की पवित्र यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को लंगर की व्यवस्था करने के लिए मणि महेश लंगर कमेटी गगरेट द्वारा बुधवार को राशन सामग्री लेकर चंबा के बग्गा के लिए ट्रक रवाना कर दिया गया। राशन सामग्री लेकर गए ट्रक को राष्ट्रीय संत बावा बाल जी महाराज ने झंडी दिखाकर रवाना किया। मणि महेश लंगर कमेटी पिछले 17 सालों से निरंतर बग्गा में मणि महेश यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था कर रही है औरइस बार लगने वाला यह सतारहवां लंगर है।

मणि महेश लंगर कमेटी द्वारा गगरेट क्षेत्र व इसके आसपास के दानी सज्जनों के सहयोग से इस लंगर को आयोजन चंबा-भरमौर रोड पर स्थित बग्गा में किया जाता है। इस लंगर के लिए गगरेटवासी यथायोग सहयोग देते हैं। इस बार यह लंगर छह सितंबर से लेकर बारह सितंबर तक चलेगा। जिसमें भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए ब्रेकफास्ट, लंच व डिनर की व्यवस्था होगी। बुधवार को इस लंगर के लिए राशन सामग्री लेकर गए ट्रक को रवाना करते हुए राष्ट्रीय संत बावा बाल जी महाराज ने कहा कि भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए किया जा रहा यह प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय है। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी एवं भाजपा नेता विश्वजीत सिंह पटियाल, मणि महेश लंगर कमेटी के प्रधान व नगर पंचायत गगरेट के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह तोतू, नम्बरदार अनिल नीटू सहित कमेटी के तमाम सदस्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story