वाराणसी कैण्ट स्टेशन के सामने नाइट मार्केट हटेगी, अब होगा सौन्दर्यीकरण

WhatsApp Channel Join Now

—नाइट मार्केट संचालित करने वाली संस्था के निरस्तीकरण के लिए नोटिस

वाराणसी,21 जनवरी (हि.स.)। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे संचालित हो रहे नाइट मार्केट को हटाने की कवायद शुरू हो गई है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मार्केट का संचालन करने वाली संस्था श्रेया एजेंसी को इस कार्य से मुक्त करने के लिए इसके निरस्तीकरण का आदेश जारी किया है।

इसके पहले एजेंसी से नाइट मार्केट, बेनियाबाग भूमिगत पार्किंग, टाउनहाल भूमिगत पार्किंग एवं टाउनहाल पार्क का संचालन एवं देख-रेख के लिए अनुबंध किया गया था। लेकिन एजेंसी ने अनुबंध के आधार पर सभी स्थानों का उचित देख-रेख एवं समय से निर्धारित किराये का भुगतान नहीं किया। नगर निगम ने संस्था को कार्य में सुधार लाने एवं निर्धारित किराये का भुगतान समय से करने के लिए पूर्व में नोटिस भी दिया था। बार-बार नोटिस देने एवं कार्य में सुधार न करने के कारण श्रेया संस्था को नगर आयुक्त ने इस कार्य से निरस्त करने का आदेश दिया। अफसरों के अनुसार कैण्ट स्टेशन के सामने फ्लाई ओवर के नीचे नाइट मार्केट के स्थानों पर नगर निगम अब सौन्दर्यीकरण एवं प्लांटेशन का कार्य कराने की तैयारी में है। इन जगहों पर बैठने के लिए चेयर्स तथा पंजीकृत वेन्डरों को उचित स्थान देने का प्राविधान किया गया है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन आने-जाने के लिए सामने से सुगम यातायात की व्यवस्था की जायेगी। इसके लिए ड्रांइग डिजाइन तैयार करने का कार्य किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story