पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत में अगले दो दिनों तक हो सकतीहै बारिश
नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में बुधवार से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ ही घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की है। साथ ही हवाओं की रफ्तार भी तेज रहने वाली है जिससे तापमान में गिरावट आएगी। मंगलवार को बढ़िया धूप पूरे दिन रही और तापमान भी सामान्य से अधिक बना रहा। दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.7 अधिक 24.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.1 अधिक 10.6 दर्ज किया गया। लेकिन हवाएं पूरे दिन 12-14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती रहीं।
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक अधिकतम तापमान रिज क्षेत्र का सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। रिज क्षेत्र का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.1 अधिक 24.2 डिग्री रहा जबकि आयानगर का तापमान सामान्य से 3.6, लोधी रोड़ का 3.0 व पालम का 1.3 अधिक रहा। आईएमडी ने बुधवार के लिए ‘पीली चेतावनी’ जारी करते हुए पूरे दिन कोहरा व धूंध छाए रहने के साथ एक से दो बार हल्की से मध्यम बारिश गरज के साथ होने के संकेत दिए हैं। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सुबह से ही तेज रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने प्रदूषण स्तर में कुछ सुधार तो किया लेकिन अभी भी वायु गुणवत्ता ‘खराब श्रेणी’ में ही बनी हुई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मंगलवार सुबह नौ बजे के लगभग वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 289 दर्ज किया गया, जो शाम 6 बजे घटकर 284 रहा।
सीपीसीबी के एप ‘समीर’ के अनुसार राजधानी के 30 निगरानी केंद्रों में से 17 में एक्यूआई अभी भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। खासकर आनंद विहार का एक्यूआई शाम 6 बजे 335, बनावा 326, आइटीओ 322, मुंडका 333, पूसा 318, रोहिणी 323, वजीरपुर 334 एवं विवेक विहार में 328 दर्ज हुआ। सिर्फ चार निगरानी केंद्र ही ऐसे रहे जहां एक्यूआई 101-200 के बीच ‘मध्यम श्रेणी’ में दर्ज किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी