कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लोकेश बंसल सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी (आआपा) में मंगलवार को शामिल हुए। इसमें मुख्य रूप से दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव और नई दिल्ली लोकसभा के पर्यवेक्षक लोकेश बंसल, यूथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व निर्वाचित अध्यक्ष किशन पाल और जिला यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश कुमार शामिल हैं। इनके साथ आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी आआपा की सदस्यता ली। इसके अलावा, अरविंद केजरीवाल की सरकार में एससी/एसटी स्कॉलरशिप लेकर लंदन यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री करके लौटे सुशांत सिंह भी आआपा में शामिल हुए। आआपा मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पटका और टोपी पहना कर पार्टी में सबका स्वागत किया।

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव लोकेश बसंल अपनी पूरी टीम के साथ आआपा में शामिल हो गए हैं। इनके आम आदमी पार्टी में आने से नई दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस खत्म हो गई है। लोकेश बसंल ने 22 साल कांग्रेस में काम किया। ये 2-3 दिन पहले मेरे पास आए। इन्होंने मुझे बताया कि वह एक युवा के नाते कांग्रेस में यह सोच कर गए थे कि देश के लिए कुछ करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story