नाहन में पुलिस ने 45.450 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
नाहन में पुलिस ने 45.450 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार


नाहन, 29 मार्च (हि.स.)। नाहन में पुलिस चौकी गुन्नु घाट की टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 45.450 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गुन्नु घाट पुलिस की एक टीम यशवंत चौक के पास गश्त पर थी, जहां ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोका गया। जब पुलिस ने बाइक चालक की छानबीन की तो उसकी बाइक से 45.450 ग्राम चरस बरामद हुई।

आरोपी की पहचान उदय बहादुर के रूप में हुई जो शिमला रोड, मोहल्ला अमरपुर का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

इस मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर निश्चिन्त नेगी ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story

News Hub