ईद पर विश्वनाथ की नगरी में बही सौहार्द की बयार, नमाजियों पर हुई पुष्पवर्षा

WhatsApp Channel Join Now
ईद पर विश्वनाथ की नगरी में बही सौहार्द की बयार, नमाजियों पर हुई पुष्पवर्षा


ईद पर विश्वनाथ की नगरी में बही सौहार्द की बयार, नमाजियों पर हुई पुष्पवर्षा


बच्चों ने पुलिस अधिकारियों को दी ईद की शुभकामनाएं तो उन्हें गोद में उठाकर स्नेह लुटाते रहे अफसर

वाराणसी,31 मार्च (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ की नगरी में सोमवार को उल्लास और भाईचारे के साथ ईद-उल-फितर (ईद) का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। खुशनुमा पल यह रहे कि जहां प्रदेश के कुछ जिलों में हंगामे की खबर आईं, वहीं काशी में सौहार्द की बयार वही। जब मस्जिद से ईद की नमाज पढ़ कर लौट रहे लोगों पर सनातनी युवकों ने गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई । इससे आल्हादित नमाजियों ने पुष्पवर्षा करने वाले युवकों को आगे बढ़ कर गले लगाया और ईद की मुबारकबाद दी। इससे ईद के पर्व पर गंगा जमुनी तहजीब के साथ भाईचारे और खुशियों का रंग गाढ़ा दिखा। खास बात यह है कि महादेव की नगरी में मुस्लिम युवा भी सावन माह के सोमवार और महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों के उपर पुष्पवर्षा कर उनकी अगवानी करते हैं ।

शहर के मस्जिदों और ईदगाहों में अकीदत के साथ मुस्लिम बंधुओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज अदा की। खुदा की बारगाह में अपने और अपने परिवार के साथ देश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगने के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिले। सुबह से ही लोग स्नान कर, नए कपड़े पहन और इत्र की खुशबू बिखेरते हुए नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों की ओर रवाना हो गए थे। बच्चों और युवाओं का उत्साह पर्व पर देखते बन रहा था। जिले के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे के बीच ईद की नमाज पढ़ी गई। सबसे अंत में नई सड़क स्थित मस्जिद लंगड़े हाफिज में ईद की नमाज अदा की गई। इसके अलावा नगर के ईदगाह लल्लापुरा, फातमान, लोहता और चौखंभा स्थित आलमगीर मस्जिद, ज्ञानवापी, मस्जिद खजूर वाली नई सड़क, काशी विद्यापीठ स्थित ईदगाह में भी नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों ने भी नमाजियों को गले मिलकर ईद की बधाई दी। बच्चे पुलिस अधिकारियों को ईद की शुभकामनाएं देते रहे और अधिकारी उन्हें गोद में उठाकर स्नेह लुटाते रहे।

बधाइयां और दावतों का दौर

नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर मिठाईयाँ और पकवानों का आदान-प्रदान किया। बच्चों ने खिलौने और गुब्बारे खरीदे, जबकि घरों में बने स्वादिष्ट पकवानों और सेवइयों का लुत्फ उठाया गया। रिश्तेदारों, दोस्तों और शुभचिंतकों को दावत के लिए आमंत्रित किया गया।

ईद के इस खास मौके पर परिवार और दोस्तों के बीच ईदी का आदान-प्रदान हुआ। बहनों और बेटियों को सेवइयों, कपड़ों के साथ-साथ कुछ ने तो खास तोहफे जैसे वाहन, फ्रिज, एसी और मोबाइल भी दिए। सोशल मीडिया पर भी ईद की खुशियां छायी रहीं। फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर बधाई संदेशों की बौछार रही। लोग वीडियो कॉल, फोन कॉल और मैसेज के जरिए अपने-अपनों को ईद की शुभकामनाएं देते रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story

News Hub