बलिया: चाचा-भतीजे की सरयू नदी में डूबने से मौत

WhatsApp Channel Join Now

बलिया, 01 अप्रैल (हि.स.)। मनियर थाना स्थित संत शरणदास बाबा के मंदिर में दर्शन करने आए गोरखपुर के रहने वाले चाचा-भतीजे की मंगलवार को सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को बहार निकाला।

जिले के चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के डुमरी से दर्जनों श्रद्धालु सोमवार को शरणदास बाबा के मंदिर में दर्शन करने आये थे। इनमें कुछ लोग मंदिर में ही रुक गए। मंगलवार सुबह कई श्रद्धालु मन्दिर से लगभग पांच किलोमीटर दूर स्थित सरयू नदी में नहाने गए। इन श्रद्धालुओं में चाचा भीम पटेल (35) और भतीजे वीरु पटेल (15) नदी में नहाते समय डूब गए। सूचना पर तत्काल पहुंच कर स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चाचा-भतीजे के शवों को बाहर निकाल लिया।

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम भेजकर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

Share this story

News Hub