मुख्यमंत्री सैनी ने माता मनसा देवी की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री सैनी ने माता मनसा देवी की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद


चंडीगढ़, 31 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चैत्र नवरात्रे के दूसरे दिन साेमवार काे परिवार सहित माता मनसा देवी मंदिर पहुचंकर माता के दरबार में माथा टेका व पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने यज्ञशाला पहुंचकर हवन किया व हवन में आहुति डाली।

इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी सुमन सैनी व बेटे विनय सैनी ने भी माता का आर्शीवाद लिया। मुख्यमंत्री सैनी ने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्र की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि उन्होंने महामायी से हरियाणा वासियों के सुख और समृद्धि की प्रार्थना की है। इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, बंतो कटारिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story

News Hub