अंतरराष्ट्रीय ज़ीरो वेस्ट दिवस मनाया, छात्रों को दी जागरूकता

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 2 अप्रैल (हि.स.)। हाल ही में पुंछ स्थित सरकार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरसाई मूड़ी में अंतरराष्ट्रीय ज़ीरो वेस्ट दिवस के अवसर पर एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 30 छात्रों और 12 शिक्षकों ने भाग लिया। भारतीय सेना द्वारा आयोजित व्याख्यान के दौरान कचरा कम करने, पुन: उपयोग करने और पुनर्चक्रण के महत्व पर चर्चा की गई। छात्रों को सतत उपभोग के तरीकों, अपशिष्ट प्रबंधन रणनीतियों और पुनर्चक्रण के लाभों के बारे में जानकारी दी गई।

भारतीय सेना के प्रतिनिधि ने कहा हमें अपनी दैनिक आदतों के पर्यावरणीय प्रभाव को समझना होगा और अपने कचरे के निशान को कम करने की जिम्मेदारी लेनी होगी। मिलकर काम करने से हम एक स्वच्छ और हरित भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं। यह व्याख्यान भारतीय सेना के स्थिरता और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story

News Hub