नारनौल : फर्नीचर फैक्टरी में लगी आग

नारनाैल, 25 मार्च (हि.स.)। नगर में काठ मंडी स्थित एक फर्नीचर की फैक्टरी में मंगलवार सुबह आग लगने से फर्नीचर व अन्य सामान जलकर राख हो गया। दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार कृष्ण शर्मा गांव शोभापुर निवासी की काठ मंडी नारनौल में फर्नीचर की दुकान और फैक्टरी है। यहां फर्नीचर बनाने और सामान बेचने का काम किया जाता है। मंगलवार को उनकी फर्नीचर फैक्टरी में आग लगने की सूचना उनके पड़ोसियों ने दी। सूचना के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था।
फैक्टरी मालिक कृष्ण कुमार ने बताया कि आग लगने की वजह से लकड़ी का सारा सामान जल गया। इसके अलावा फोम और मशीनें भी जल गई हैं। कृष्ण ने बताया कि फैक्टरी में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला