रोहतक: आटो में सवार महिला के बैग से नैकलस चोरी, मामला दर्ज
रोहतक, 3 अप्रैल (हि.स.)। आटो में सवार एक महिला के बैग से नैकलेस चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार उतम विहार निवासी मिनाक्षी ने बताया कि वह दोपहर को रेलवे रोड स्थित एक ज्वैलर्स से सोने का नैकलस खरीद कर लाई थी और जब किला रोड से घर आने के लिए आटो रिक्शा में बैठी थी। महिला ने बताया कि आटो में दो महिलाएं और एक सात आठ साल की बच्ची भी उसके साथ बैठी थी और आटो चालक ने बीच रास्ते में सोनीपत स्टैड पर उसे उतार दिया और आटो लेकर भाग गया।
महिला ने बताया जब उसने अपना बैग चैक किया तो उसका सोने का नैकलस नहीं मिला। पीडित ने आरोप लगाया कि आटो चालक व दोनो महिलाएं मिले हुए है और महिलाओं ने उसके बैग से नैकलस चोरी किया है। नैकलस की कीमत 47 हजार पांच सौ रूपये है। सिविल लाइन पुलिस ने इस संबंध में पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
----------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल