कैथल में जमीन घोटाले पर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

कैथल, 27 मार्च (हि.स.)। कैथल के सनसिटी क्षेत्र में स्थित डीसी कॉलोनी कोऑपरेटिव हाउसिंग बिल्डिंग सोसाइटी की भूमि नीलामी में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच और नीलामी रद्द करने की मांग की है। कैथल आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष जगमग मटौर ने बताया कि इस नीलामी में करोड़ों का घोटाला हुआ है। पार्टी का आरोप है कि करीब 106 करोड़ रुपए मार्केट कीमत की जमीन को मात्र 12.75 करोड़ रुपए में बेच दिया गया, जिससे सरकारी खजाने को लगभग 94 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। जगमग ने आरोप लगाया कि इस घोटाले में पक्ष और विपक्ष दोनों की मिलीभगत है और सभी ने इस घोटाले पर चुप्पी साध रखी है।
ज्ञापन सौंपने के बाद जगमग मटौर ने बताया कि डीसी स्वयं इस समिति की सदस्य हैं, इसलिए वे इस मामले की जांच नहीं कर सकतीं। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर किसी को शिकायत करनी है, तो वह उच्च अधिकारियों से संपर्क कर सकता है। जिसके बाद डीसी ने उनका ज्ञापन ले लिया और उसे सरकार के पास भेजने का आश्वासन दिया। जगमग मटौर ने दावा किया कि समिति के कई सदस्यों को भूमाफियाओं द्वारा धमकाया जा रहा है, जिसके कारण वे सामने आने से डर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा