हिसार : पालतू कुत्ते को घुमाने पर विवाद, कुत्ते को घुमा रहे लड़के को पीटा

शोर सुनकर गए बचाने आए चाचा पर किया हमला, पांच नामजदहिसार, 29 मार्च (हि.स.)। जिले के जींद हांसी रोड स्थित गांव गगनखेड़ी में पालतू कुत्ते को खेतों में घुमाने के मामले में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के बाद एक पक्ष के लोगों ने कुत्ते को घुमा रहे चाचा भतीजे पर लाठी डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायल चाचा-भतीजा को परिजनों द्वारा उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंच घायल गगनखेड़ी निवासी सुल्तान के बयान पर सतीश की पत्नी रेणु सहित, ईश्वर, सतीश, वीरेंद्र और रामेश्वर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में सुल्तान ने शनिवार को बताया कि उसका भतीजा रूपम अपने पालतू कुत्ते को लेकर जमावड़ी रोड पर घुमाने के लिए लेकर जा रहा था कि गांव के ही वीरेंद्र ने उसे कुत्ते को घुमाने से रोक दिया और उसके साथ मारपीट करने लगा। जब वह अपने भतीजे के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंच अपने भतीजे रुपम को वीरेंद्र के चंगुल से छुड़ाने लगा तो वीरेंद्र के पिता ईश्वर ने उस के सिर में डंडे से हमला कर दिया। सुल्तान का कहना है कि इस दौरान सतीश और उसकी पत्नी ने भी उन पर हमला कर दिया। वही रूपम के साथ भी वीरेंद्र और रामेश्वर ने मारपीट की। और उसके गांव के लोगों ने उन्हें छुड़वाया। और उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर