गुरुग्राम: अगले पांच साल में अंत्योदय उत्थान लक्ष्यों को दिए जाएंगे नए आयाम: राव इंद्रजीत सिंह

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: अगले पांच साल में अंत्योदय उत्थान लक्ष्यों को दिए जाएंगे नए आयाम: राव इंद्रजीत सिंह


-केंद्रीय मंत्री ने गांव बोहड़ा कलां में एक करोड़ 78 लाख राशि के विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास

गुरुग्राम, 31 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश मे व्यवस्था परिवर्तन का जो दौर शुरू हुआ था। वह अगले पांच साल भी इसी रफ्तार से जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में जनमानस ने जिस विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है। उसी ध्येय के साथ अंत्योदय उत्थान की दिशा में हमारी सरकार आगे बढ़ रही है।

वह सोमवार को गांव बोहड़ा कलां में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करने उपरान्त जनता को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पटौदी की विधायक बिमला चौधरी भी मौजूद रही। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए वचनवद्ध है और इसी लिए देश और प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार लोगों ने बनाई है। उन्होंने आमजन को आश्वस्त किया कि गुरुग्राम जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलासपुर फ्लाईओवर के लिए आगामी कुछ दिनों में नए ठेकेदार की नियुक्ति के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला परिषद की चेयरपर्सन दीपाली चौधरी, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, गांव बहोड़ा कलां के सरपंच मनबीर सिंह, सरपंच एकता मंच के जिला अध्यक्ष अजित सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

इन विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास

अमर शहीद ऋषिपाल सिंह के स्मारक की ग्रिल व राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण कार्य, सॉलिड कचरा ट्रिटमेंट प्लांट, ढाणी नान्धावाली में नवनिर्मित रास्ते का निर्माण कार्य, पट्टी अमर सिंह में बगीची बाला जोहड़ रास्ता व शमशान घाट की चार दीवारी व टाईल तथा शमशान घाट के रास्ते का निर्माण कार्य, पट्टी चामा में ऋषिपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रास्ता व रामभूल से संजय, ईश्वर से सुरेश व तेजपाल से अशोक चौहान के मकान तक के रास्तों के निर्माण कार्य, पट्टी चैनपुरा से ढाणी मुसेपुर व चैनपुरा शमशान तक के रास्ते का निर्माण कार्य, एमजीजीबीवाई कालोनी की फिरनी व एमजीजीबीवाई कालोनी से तुला की ढाणी तक के रास्ते का निर्माण कार्य तथा अमर शहीद अब्बू सिंह के स्मारक की चार दीवारी व राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण कार्य का उद्घाटन शामिल है। केंद्रीय मंत्री ने शहीद ऋषिपाल सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल से सीएचसी अस्पताल तक के रास्ते का शिलान्यास भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story

News Hub