प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगातार जनकल्याणकारी और विकास कार्य कर रही है सरकार : शिवराज सिंह


- केन्द्रीय कृषि मंत्री ने गैरतगंज में नवीन आईटीआई भवन और रमपुरा में 33/11 केवी उपकेन्द्र का किया लोकार्पण, कहा-जनता की सेवा ही ईश्वर की पूजारायसेन, 06 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता की सेवा ही ईश्वर की पूजा है। यह दृढ़ संकल्प है कि जनता के जीवन में कोई तकलीफ न हो, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार लगातार जनकल्याणकारी और विकास कार्य कर रही है। स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। साल में एक लाख से अधिक लखपति दीदी बनेंगी। हर महिला को स्व-सहायता समूह से जोड़ा जाए।
केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान रविवार को रायसेन जिले के गैरतगंज में आयोजित शासकीय आईटीआई भवन का लोकार्पण सहित विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गॉवों को गरीबी मुक्त बनाना है। विकसित भारत में कोई गरीब नहीं होगा। नौ गांव आदर्श ग्राम बनाए जाएंगे। गांव के लोग तय करें कि किस तरह से गरीबी दूर की जा सकती है।
केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों का पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है। वर्षो से कच्चे मकान और झोपड़ी में रह रहे गरीबों के सिर पर अब पक्की छत है। कोई भी पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से छूटेगा नहीं, सर्वे करके सभी पात्र हितग्राहियों के पक्के मकान बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पिछले सात महीने में ही सांची विधानसभा क्षेत्र में 7385 हितग्राहियों के पीएम आवास स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के सर्वे से छूटे नहीं।
जल जीवन मिशन का उल्लेख करते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचे, इसके लिए जल जीवन मिशन के माध्यम से घर-घर में टोंटी से जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने मंच से ही पीएचई तथा जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नल जल योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जाए जिससे कि प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचे।
कार्यक्रम में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि आज केन्द्रीय कृषि मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान द्वारा यहां शासकीय आईटीआई के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया है। इसमें नवीन व्यवसाय के लिए छह ट्रेड का मुख्य भवन, 60 सीटर बालक छात्रावास, 60 सीटर बालिका छात्रावास, एक नग एफ टाइप आवास गृह, दो नग एच टाइप और चार नग आई टाइप आवास गृहों का निर्माण किया गया है। यह जिले की सबसे बड़ी आईटीआई है। इस आईटीआई से न सिर्फ गैरतगंज बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को भी लाभ मिलेगा। उनका कौशल उन्नयन होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
डॉ चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में चहुंओर विकास की गंगा बह रही है। स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल-आंगनबाड़ी भवन आदि का निर्माण हो रहा है और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कहूला में बांध बन रहा है, जिससे कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा और भूजल स्तर में भी वृद्धि होगी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह, राकेश शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
केन्द्रीय मंत्री चौहान ने खण्डेरा स्थित देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना-
इससे पहले केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले में ग्राम खंडेरा पहुंचकर यहां स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर में पूजा अर्चना की और सभी नागरिकों के लिए सुख समृद्धि और कल्याण की कामना की। उन्होंने यहां पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, राकेश शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
इन विकास कार्यो का किया लोकार्पण और भूमिपूजन-
केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान ने गैरतगंज में 1263.42 लाख रुपये लागत से निर्मित शासकीय आईटीआई भवन का और ग्राम रमपुरा में 230 लाख रुपये लागत से निर्मित नवीन 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का लोकार्पण किया। साथ ही गैरतगंज नगर में वार्ड क्रमांक-15 स्थित शमशान घाट में 9.68 लाख रुपये लागत से टीनशेड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक-05 में 9.68 लाख रुपये लागत से टीनशेड निर्माण कार्य और 31.97 लाख रुपये लागत से शमशान घाट की बाउण्ड्री वॉल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। केन्द्रीय कृषि मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र सहित विभिन्न योजनाओं के हितलाभ, हितग्राहियों को प्रदान किए गए।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर