सोनीपत में महिला फिटनेस ट्रेनर साइबर ठगी का शिकार

WhatsApp Channel Join Now

सोनीपत, 31 मार्च (हि.स.)। सोनीपत की एक महिला फिटनेस ट्रेनर को विदेशी पार्सल भेजने

का झांसा देकर साइबर ठगों ने साढे तीन लाख रुपए ठग लिए। सोशल मीडिया पर सक्रिय महिला को

ठगों ने इंस्टाग्राम से नंबर लेकर शिकार बनाया है। महिला के पास जब पार्सल नहीं पहुंचा, तब महिला को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। सोनीपत के गांव बैय्यापुर निवासी किरण फिटनेस ट्रेनर होने

के साथ-साथ सिलाई का काम भी करती हैं। वे इंस्टाग्राम पर फिटनेस और वेट लॉस से जुड़ी

पोस्ट डालती हैं। चार मार्च को उनकी फेसबुक आईडी पर एक मैसेज आया, जिसमें एक व्यक्ति

ने शादी और फिटनेस क्लास के बारे में जानकारी मांगी। इसके बाद अर्जुन वर्मा नामक व्यक्ति

ने वॉट्सऐप पर बातचीत की।

कुछ दिनों बाद एक कॉल आया, जिसमें व्यक्ति ने खुद को मुंबई

एयरपोर्ट का अधिकारी बताया। उसने कहा कि किरण के नाम एक पार्सल आया है, जिसमें कीमती

सामान है। पहले 25 हजार रुपए कस्टम चार्ज के रूप में मांगे गए, जो किरण ने ट्रांसफर

कर दिए। फिर, पार्सल स्कैनिंग में कीमती सामान निकलने का हवाला देकर 65 हजार रुपए इनकम

टैक्स के नाम पर मंगवाए गए।

इसके बाद आरोपियों ने दबाव बनाकर 90 हजार रुपए और ऐंठ लिए।

फिर पार्टी शुल्क के नाम पर 15 हजार रुपए और ड्यूटी ऑफिसर बदलने के नाम पर 75 हजार

रुपए वसूले गए। ठगों ने पार्सल अगले दिन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया, लेकिन जब संपर्क

करने पर नंबर बंद मिले, तो किरण को ठगी का अहसास हुआ।

किरण ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस

दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने सभी ट्रांजैक्शन के दस्तावेज पुलिस को सौंप

दिए हैं। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे विदेशी पार्सल या कस्टम ड्यूटी के नाम

पर किसी को पैसे न भेजें और किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में हेल्पलाइन 1930 या

नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub