सोनीपत के गांव में पेयजल संकट गहराया,समाधान शिविर में शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण
सोनीपत, 7 अप्रैल (हि.स.)। खरखौदा के गांव थाना कलां में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पूरी
तरह चरमराई हुई है। गांव की मुख्य सप्लाई पाई माइनर के पास लगे ट्यूबवेल से होती है,
जिसकी मोटर पिछले कई दिनों से खराब है। मरम्मत में देरी के कारण ग्रामीणों ने अपनी
ओर से एक मोटर उपलब्ध करवाई थी, लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग ने उसे भी अपनी तरह इस्तेमाल
करना शुरू कर दिया। अब वह मोटर भी खराब हो चुकी है, जिससे गांव की सप्लाई पूरी तरह
ठप पड़ी है।
ग्रामीणों जगबीर, दीपक कुमार, बिजेंद्र, मुकेश, पवन, राकेश,
नीरज और संदीप ने समाधान शिविर में पहुंचकर पेयजल संकट की शिकायत दी। विभाग
ने उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है। गांव में तीन ट्यूबवेल से पेयजल आपूर्ति
की जाती है। एक तुर्कपुर क्षेत्र में, एक जटौला मार्ग की ओर और मुख्य आपूर्ति पाई माइनर
पर है। बावजूद इसके, बीते चार दिनों से गांव के अधिकांश हिस्सों में पानी की आपूर्ति
बाधित है। ग्रामीणों ने मांग की है कि विभाग स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाए।
गांव में जलघर और ऊंची पानी की टंकी मौजूद है, लेकिन पानी
पहुंचाने में विभाग विफल रहा है। दो पंप सेटों में से एक खराब है और दूसरा ही कार्यरत
है। फिल्टर सिस्टम भी निष्क्रिय है। विभाग के तीन कर्मचारी होने के बावजूद ग्रामीणों
को ही कई बार मेंटेनेंस का काम करना पड़ता है।ग्रामीणों की मांग है कि पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्थायी और प्रभावी
कदम उठाए जाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना