सोनीपत में कैंटर व बाइक की टक्कर में युवक की माैत

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में कैंटर व बाइक की टक्कर में युवक की माैत


सोनीपत, 1 फ़रवरी (हि.स.)। पानीपत-दिल्ली

नेशनल हाईवे पर मुरथल के पास दावत राइस मिल के पास सड़क हादसे में कूरियर कंपनी के

एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान अनिल कुमार निवासी गांव प्रीतमपुरा के रूप में हुई

है। पुलिस ने शनिवार को शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

गांव

प्रीतमपुरा निवासी प्रवीण ने बताया कि उसका भाई अनिल एक कूरियर कंपनी में काम करता

था। वह अपनी मोटरसाइकिल पर मुरथल से बहालगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दावत राइस

मिल के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे अनिल की मौके पर

ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे तो अनिल का शव एक कैंटर के

नीचे व ग्रील के पास पड़ा था। पुलिस

ने थाना बहालगढ़ में भाई प्रवीन की शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया

है। दुर्घटना के बाद कैंटर चालक मौके से भाग गया है। एएसआई जसमेर के नेतृत्व में मामले

की जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story