पानीपत:नहर में मिला महिला का शव, शिनाख्त नहीं

WhatsApp Channel Join Now

पानीपत, 14 मार्च (हि.स.)। पानीपत पैरलल नहर में एक महिला का शव मिला है। शुक्रवार काे नहर में शव होने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया गया। मौके पर शव की पहचान करने की कोशिश की गई। लेकिन पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद श्री महाकाल जन सेवा दल के फाउंडर कपिल मल्होत्रा को मौके पर बुलाया गया। जिनकी एंबुलेंस में शव को डालकर सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसका पंचनामा तैयार कर शव को शवगृह में रखवा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार शव बिंझौल से आगे सिवाह के बीच में नहर में पड़ा मिला। शव को जब बाहर निकाला गया, तो देखा कि उसके गले पर दुप्पटा बांधा हुआ था। इतना ही नहीं, उसके हाथ-पैर, समेत शरीर के कई हिस्सों पर धारदार हथियार के निशान भी मिले। महिला की उम्र करीब 50 से 55 साल के बीच की आंकी गई है । महिला की पहचान के लिए पुलिस ने जिले के थानों के अलावा पड़ोसी जिलों के थानों में दर्ज गुमशुदगी के रिकॉर्ड को खंगाला रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story

News Hub