Varanasi Weather : वाराणसी में फिर बदलेगा मौसम, 19 डिग्री से नीचे न्यूनतम तापमान, जानिये मौसम विभाग का पूर्वानुमान
Apr 15, 2025, 10:53 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। मौसम में बदलाव के बाद वाराणसी में रात का तापमान काफी नीचे आ गया है। न्यूनतम तापमान 19 डिग्री से नीचे है। दो दिन बाद फिर से मौसम बदलने के अनुमान हैं। चार दिनों तक बादल छाए रहेंगे। वहीं बारिश भी हो सकती है।

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती प्रभाव के चलते पिछले दिनों वाराणसी और आसपास के इलाके में बादल छाए रहे। वहीं झमाझम बारिश हुई। पुरवा और पछुआ हवा दोनों चल रही थी। पछुआ हवा के अधिक प्रभाव की वजह से पारा 5 से 7 डिग्री नीचे लुढ़क गया।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि 15 और 16 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा। उसके बाद 4-5 दिनों तक फिर से घने बादल छाएंगे और बारिश हो सकती है। बारिश के चलते इस समय मौसम खुशनुमा हो गया है, लेकिन फसल बर्बादी की वजह से किसानों के लिए परेशानी बढ़ गई है।

