हिमांशु भाऊ गैंग का शार्पशूटर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
हिमांशु भाऊ गैंग का शार्पशूटर गिरफ्तार


नई दिल्ली, 14 मार्च (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिमांशु भाऊ गैंग के सक्रिय बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से दो पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान सोनीपत हरियाणा निवासी दीपक उर्फ ​​रोहित मुंडलाना के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला कि टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का बदला लेने के लिए दीपक उर्फ ​​रोहित मुंडलाना को प्रतिद्वंद्वी गोगी गैंग के एक सदस्य को खत्म करने का काम सौंपा गया था। फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित कौशिक ने शुक्रवार को बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि हिमांशु भाऊ गिरोह का शार्पशूटर दीपक उर्फ ​​रोहित किसी की हत्या की साजिश रच रहा है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने रोहिणी स्थित जापानी पार्क में जाल बिछाया और आरोपित के आते ही उसे दबोच

लिया। तलाशी के दौरान आरोपित के पास से दो पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में रोहित उर्फ ​​दीपक मुंडलाना ने हिमांशु भाऊ अपराध सिंडिकेट का सदस्य होना स्वीकार किया। आरोपित ने बताया कि वह गोगी गिरोह के एक सदस्य को खत्म करने के लिए दिल्ली आया था। उसने खुलासा किया कि 2023 में वह झज्जर में नवीन बाली-हिमांशु भाऊ सिंडिकेट के गिरोह के सदस्यों के संपर्क में आया और उनकी जीवन शैली से प्रभावित हुआ। जांच में आगे पता चला कि वह सोशल मीडिया पर नवीन बाली और हिमांशु भाऊ गिरोह के बदमाशों को फॉलो करता था और 2023 में जब उसकी मुलाकात हिमांशु भाऊ के कुछ साथियों से हुई, तो उसने उनके गिरोह में शामिल होने की इच्छा जताई। गिरोह के सदस्यों के लगातार संपर्क में रहने के कारण, लगभग 15 दिन पहले रोहित उर्फ ​​दीपक मुंडलाना को टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का बदला लेने के लिए गोगी गिरोह के एक सदस्य की हत्या का काम सौंपा गया था। गिरोह द्वारा उसे दो पिस्तौल और चार कारतूस मुहैया कराए गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story

News Hub