एईएस व जेई प्रबंधन के लिए स्वास्थ्यकर्मियो को किया गया प्रशिक्षित

WhatsApp Channel Join Now
एईएस व जेई प्रबंधन के लिए स्वास्थ्यकर्मियो को किया गया प्रशिक्षित


- सीएस ने जिला स्तर पर इमरजेंसी हेल्पलाईन नंबर किया जारी 8544421334 तथा 8544421335

पूर्वी चंपारण,04 अप्रैल (हि.स.)।बच्चों में होने वाली एक्यूट इन्सेफलाईटिस सिंड्रोम (एईएस) और जापानी इनसेफलाइटिस (जेई) जैसे गंभीर रोगों के प्रबंधन को लेकर इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन्स (ईएमटी) को एक दिवसीय प्रशिक्षण पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान, सदर अस्पताल मोतिहारी परिसर में सिविल सर्जन की मौजूदगी में दिया गया। दो दिनों तक अलग अलग बैच को प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्य प्रशिक्षण जीएनएम निवेदिता हेंब्रम, अर्चना सिन्हा, पीरामल फाउंडेशन से मुकेश कुमार, राखी, भीडीसीओ रविंद्र कुमार ने दिया। जिले में 2 एईए व 1 जेई के मरीज मिले थे, जिनका उपचार सदर अस्पताल में हुआ जो अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है। प्रशिक्षण में ईएमटी को बच्चों का प्रारंभिक इलाज करने, उनके लक्षणों की पहचान करने, उचित प्राथमिक उपचार देने, समय पर एम्बुलेंस पहुंचाने, ऑक्सीजन की व्यवस्था करने, ग्लूकोमीटर से शुगर लेवल चेक करने, मरीज का तापमान जाँचने, पल्स रेट, हृदय गति, बीपी, डीहाईडरेशन की स्थिति सहित कई जाँच करने को लेकर ट्रेनिंग दी गई।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रशिक्षण से रोगों के प्रारंभिक चरण में ही प्रभावी उपचार संभव होगा, जिससे गंभीर जटिलताओं को रोका जा सकेगा। जिला स्तर पर इमरजेंसी हेल्पलाईन नंबर 8544421334 तथा 8544421335 जारी किया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि चिकित्सीय परामर्श में विलंब के कारण मरीज की स्थिति गंभीर हो सकती है। सामान्य उपचार एवं सावधानियों के बारे में बताया गया कि अपने बच्चों को तेज धूप से बचाएँ। बच्चों को दिन में दो बार स्नान कराएँ। गर्मी के दिनों में बच्चों को ओआरएस अथवा नींबू पानी-चीनी का घोल पिलाएँ। रात में बच्चों को भरपेट खाना खिलाकर ही सुलाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story

News Hub