महिला आयोग की सदस्य गीता ने सुनी महिलाओं की फरियाद, 16 मामलों का किया तत्काल निस्तारण

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने बुधवार को सर्किट हाउस में महिलाओं की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान कुल 16 मामलों का निस्तारण किया। जिसमें अधिकतर घरेलू कलह और भूमि विवाद से जुड़े हुए थे।

vns

जनसुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए गीता विश्वकर्मा ने बताया कि मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जिन मामलों का समाधान तुरंत संभव है, उन्हें तत्काल निपटाया जाए। इसके अलावा जिन मामलों में विभागीय जांच की आवश्यकता है, उन्हें प्राथमिकता के साथ गंभीरता से लिया जाए और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए।

vns

महिला संबंधी मामलों में थानों की लापरवाही पर जताई चिंता

गीता विश्वकर्मा ने वाराणसी जनपद के थानों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई बार महिलाओं की शिकायतें न तो थानों तक पहुंचती हैं और अगर पहुंच भी जाती हैं, तो उनमें समयबद्ध सुनवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की पहचान कर संबंधित थानों को सख्त चेतावनी दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसी लापरवाहियां दोहराई गईं, तो संबंधित नोडल अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

vns

गैंगरेप मामले में हो रही कार्रवाई

वाराणसी में हाल ही में सामने आए गैंगरेप प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए गीता विश्वकर्मा ने कहा कि इस संवेदनशील मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। कुछ आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, कुछ की तलाश पुलिस कर रही है। आयोग पूरे मामले पर निगरानी बनाए हुए है और पीड़िता को हरसंभव न्याय दिलाने की दिशा में प्रयासरत है।

d

d
 

Share this story