महिला आयोग की सदस्य गीता ने सुनी महिलाओं की फरियाद, 16 मामलों का किया तत्काल निस्तारण

वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने बुधवार को सर्किट हाउस में महिलाओं की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान कुल 16 मामलों का निस्तारण किया। जिसमें अधिकतर घरेलू कलह और भूमि विवाद से जुड़े हुए थे।
जनसुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए गीता विश्वकर्मा ने बताया कि मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जिन मामलों का समाधान तुरंत संभव है, उन्हें तत्काल निपटाया जाए। इसके अलावा जिन मामलों में विभागीय जांच की आवश्यकता है, उन्हें प्राथमिकता के साथ गंभीरता से लिया जाए और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए।
महिला संबंधी मामलों में थानों की लापरवाही पर जताई चिंता
गीता विश्वकर्मा ने वाराणसी जनपद के थानों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई बार महिलाओं की शिकायतें न तो थानों तक पहुंचती हैं और अगर पहुंच भी जाती हैं, तो उनमें समयबद्ध सुनवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की पहचान कर संबंधित थानों को सख्त चेतावनी दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसी लापरवाहियां दोहराई गईं, तो संबंधित नोडल अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
गैंगरेप मामले में हो रही कार्रवाई
वाराणसी में हाल ही में सामने आए गैंगरेप प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए गीता विश्वकर्मा ने कहा कि इस संवेदनशील मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। कुछ आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, कुछ की तलाश पुलिस कर रही है। आयोग पूरे मामले पर निगरानी बनाए हुए है और पीड़िता को हरसंभव न्याय दिलाने की दिशा में प्रयासरत है।