नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की चार्जशीट को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की चार्जशीट को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन


वाराणसी, 16 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर दाखिल चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाते हुए इसे बदले की राजनीति करार दिया। प्रदर्शन के उपरांत कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति काे संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा।

जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को ज़ब्त करना कानून के शासन की आड़ में एक सोची-समझी साजिश है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति का हिस्सा है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अब कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा। यह कार्रवाई केवल व्यक्तिगत बदले की भावना नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है। ईडी जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाना भाजपा सरकार की दुर्भावनापूर्ण नीति को दर्शाता है। यह हमारे मनोबल को तोड़ने की नाकाम कोशिश होगी। भाजपाई षड्यंत्र के खिलाफ हम कांग्रेसजन पूरी तरह एकजुट हैं और अन्याय के विरुद्ध हमारी लड़ाई जारी रखेंगे।

प्रदर्शन में संजीव सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, ऋषभ पांडेय, डॉ. राजेश गुप्ता, सतनाम सिंह, वकील अंसारी, अरुण सोनी, राजीव राम, अशोक सिंह, वीरेन्द्र कपूर, विनोद सिंह, अनुराधा यादव आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story