नेशनल हेराल्ड केस: राहुल और सोनिया गांधी के बचाव में सड़क पर उतरी कांग्रेस, जिला मुख्यालय पर जमकर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दाखिल आरोप पत्र को लेकर देशभर में कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में बुधवार को वाराणसी में जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र को कुचलने की साजिश रचने का आरोप लगाया ।

a

प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शनरत कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष को निशाना बना रही है। उन्होंने नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों की जब्ती को लोकतंत्र के खिलाफ साजिश बताया और इसे राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित कार्रवाई करार दिया।

vns

राजेश्वर पटेल और राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त बयान में कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को ज़ब्त करना न केवल कांग्रेस के विरुद्ध राजनीतिक प्रतिशोध है, बल्कि यह देश की लोकतांत्रिक मर्यादाओं को कुचलने का प्रयास भी है। उन्होंने कहा, "यह कार्रवाई सिर्फ सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ही नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े उन मूल्यों और बलिदानों को अपमानित करती है, जिनका प्रतिनिधित्व गांधी परिवार करता है।"

नेशनल हेराल्ड केस

नेताओं ने यह भी कहा कि यह पूरा प्रकरण मोदी और शाह की साजिश का हिस्सा है, जो कांग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर कर लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में उसकी भूमिका को बाधित करना चाहते हैं। राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधे जाने को लेकर नेताओं ने कहा कि जब वे "हम दो, हमारे दो" की नीति के खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो बदले की भावना से एजेंसियों को सक्रिय किया जाता है।

vns

कांग्रेस ने किया जन आंदोलन का ऐलान

प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि यह सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर रही है और जनता के सवालों से बचने के लिए विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है। उन्होंने एलान किया कि कांग्रेस इस तानाशाही के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेगी। पार्टी के सभी कार्यकर्ता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ खड़े हैं और सत्य की लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे।

नेशनल हेराल्ड केस

नेताओं ने यह भी याद दिलाया कि आयकर विभाग पहले ही कांग्रेस के बैंक खातों को सील कर चुका है और अब ED के जरिए संपत्ति जब्ती कर कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब भाजपा को मिले इलेक्टोरल बॉन्ड्स में अवैध लेनदेन के स्पष्ट प्रमाण सामने आए हैं, तब किसी भी भाजपा नेता को एक भी नोटिस क्यों नहीं भेजा गया।

vns

ED की कार्रवाई को बताया कायरता का प्रतीक

नेताओं ने कहा कि यह कार्रवाई भाजपा की कायरता और मानसिक दिवालियापन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक ऐसे परिवार को झुकाना चाहते हैं, जिसने देश के लिए बलिदान दिया है, लेकिन कांग्रेस न तो डरेगी और न ही झुकेगी। सत्य के मार्ग पर चलने वाली पार्टी को साजिशों से नहीं रोका जा सकता। उन्होंने कहा, “सत्य कभी नहीं झुकता और यह लड़ाई 'सत्यमेव जयते' के उद्घोष के साथ लड़ी जाएगी।”

नेशनल हेराल्ड केस

विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में उमड़े कांग्रेसी

इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, सजीव सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, ऋषभ पाण्डेय, डॉ. राजेश गुप्ता, सतनाम सिंह, वकील अंसारी, अरुण सोनी, राजीव राम, अशोक सिंह, विनोद सिंह, गिरीश पाण्डेय, अनुराधा यादव, हसन मेहदी कब्बन, संतोष मौर्य, प्रमोद वर्मा, शमसाद खां, घनश्याम सिंह, सुनील राय, पियुष श्रीवास्तव, विपिन मेहता, अब्दुल हमीद डोडे, मो. खालिद, रोहित दुबे, लोकेश सिंह, चक्रवर्ती पटेल, बृजेश जेशल, रेणु चौधरी, आशिष केशरी, कुँवर यादव, अनुपम राय, परवेज खां, रोहित मिश्रा, विनीत चौबे, हिमांशु सिंह, सजीव श्रीवास्तव, आरती सरोज, रिशु सिंह और कृष्णा गौड़ समेत भारी संख्या में कांग्रेसजनों की उपस्थिति ने आंदोलन को ताकत दी।

नेशनल हेराल्ड केस
 

Share this story