जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह में डीएम ने बच्चों को दिया सफलता का मूल मंत्र

WhatsApp Channel Join Now
जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह में डीएम ने बच्चों को दिया सफलता का मूल मंत्र


जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह में डीएम ने बच्चों को दिया सफलता का मूल मंत्र


फारबिसगंज/अररिया, 3 अप्रैल (हि.स.)।अररिया जिला पदाधिकारी सह जवाहर नवोदय विद्यालय के अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में किया गया। इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने नये सत्र के प्रारम्भ में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अपना आशीर्वचन दिया।

जिला पदाधिकारी ने अपने सम्बोधन में बच्चों के साथ सफलता के कई मूल मंत्र साझा करते हुए दो तरफा संवाद किया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए तीन अनिवार्य जरूरी शर्ते ईमानदारी, निरंतरता एवं अनुशासन है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त तीनों शर्तों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कई बच्चों ने इस दौरान अपने कैरयिर के क्षेत्र में जिला पदाधिकारी से बातें की।

जिला पदाधिकारी अपने स्कूल के समय की यादों को सभी बच्चों के साथ साझा करते हुए पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों से पूरी तरह जुड़े रहे। इस कार्यक्रम के अंत में पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उसका उत्साह वर्षण भी किया गया। मौके पर संबंधित जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक गण, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के नितेश कुमार पाठक, विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

Share this story

News Hub