वाराणसी : परिवहन विभाग ने चलाया अभियान, 26 ऑटो रिक्शा का किया चालान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महानगर में सवारियों से ऑटो रिक्शा/ई रिक्शा द्वारा निर्धारित से अधिक किराया वसूली की शिकायत पर परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। अभियान चलाकर ऑटो/ई-रिक्शा की जांच की जा रही है। मंगलवार को चेकिंग अभियान के दौरान 26 ऑटो रिक्शा का चालान किया गया। कार्रवाई से चालकों में खलबली मची रही। 

vns

परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना रहा कि प्रशासन की ओर से ऑटो/ई-रिक्शा का किराया निर्धारित किया गया है। ऑटो चालक वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं से निर्धारित किराया की ही वसूली करें। उससे अधिक किराया वसूलने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई तय है। 

इस अभियान में श्यामलाल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन सुधांशु रंजन, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन वाराणसी, मिथलेश कुमार, राजकुमार व अखिलेश पांडे, यात्रीकर अधिकारी मौजूद रहे।

Share this story