चाेरी के मामले में दाे आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। जाफराबाद इलाके में बदमाशों ने एक मकान से 43 लाख रुपये के जेवरात और सात लाख कैश उड़ा लिया। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की। अब करीब चार माह बाद जाफराबाद थाना पुलिस और स्पेशल स्टाफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इस वारदात में बुजुर्ग रिसीवर समेत दो आरोपिताें को पकड़ा है। इनकी पहचान साहिल उर्फ सोहेल (23) और माल का रिसीवर अश्वनी (68) के रूप में हुई है। एक अन्य रिसीवर के पास से पुलिस ने चोरी की रकम से खरीदी गई एक बाइक व कुछ जेवरात बरामद किए हैं। वारदात के बाद से आरोपित मौके से फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही है। बाकी सामान भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी अशीष मिश्रा ने साेमवार काे बताया कि 23 नवंबर 2024 को मौजपुर निवासी महिला सपना ने अपने घर में चोरी होने की शिकायत पुलिस से की थी। पीड़िता ने बताया कि किसी ने उनके घर से 50 लाख रुपये के जेवरात और कैश चोरी कर लिया है। जाफराबाद थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।

लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ ने भी पड़ताल की। जांच के दौरान आरोपित सीसीटीवी में कैद मिला। लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो पाई। टीम के लगातार प्रयासों के बाद आखिर उसकी पहचान कर शनिवार को उसे दबोच लिया। आरोपित ने बताया कि उसने चोरी का माल दिलशाद गार्डन निवासी सुनार अश्वनी को बेचा है। पुलिस ने दिलशाद गार्डनसे अश्वनी काे दबाेचा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story