अन्नपूर्णा मंदिर का कुंभाभिषेक : शंकराचार्य ने मां अन्नपूर्णा का किया पूजन, प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का लिया संकल्प 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अन्नपूर्णा मंदिर के कुंभाभिषेक का अनुष्ठान जारी है। तीसरे दिन सोमवार को श्रृंगेरी शारदा पीठ के शंकराचार्य विंधुशेखर भारती और सात राज्यों से आए विद्वानों की उपस्थिति में विविध अनुष्ठान किए गए। शंकराचार्य ने मां अन्नपूर्णा की पूजा की। वहीं प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प लिया। विश्वनाथ कॉरिडोर स्थित शंकराचार्य प्रतिमा के समक्ष शंकराचार्य रचित पदों का पाठ किया गया। 

अन्नपूर्णा मंदिर के द्वार पर महंत शंकरपुरी ने कुंभ समर्पित कर शंकराचार्य का स्वागत किया। उन्होंने मां अन्नपूर्णा का विधिविधान से पूजन किया और आरती की। सात राज्यों से आए वैदिक विद्वानों की उपस्थिति में अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा की पुनः प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प लिया। फिर गणेश पूजन स्वास्ति पुष्पाहवाचन, आचार्य ब्रह्मादि ऋत्विगवारण, दशमहविद्या, श्रीविद्या, नवार्ण मंत्रों का जाप किया। प्रोफेसर पंतजलि मिश्र के संयोजन में चतुर्वेद पारायण और प्रो. माधव जनार्दन रटाटे के संयोजन में 18 पुराणों का पारायण हुआ। 

शंकराचार्य ने मां विशालाक्षी देवी मंदिर में भी दर्शन-पूजन किए। उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर मां का अभिषेक किया। माता की आरती उतारी। मंदिर के महंत सुरेश कुमार तिवारी और राजनाथ तिवारी ने शंकराचार्य को अंगवस्त्रम देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। शंकराचार्य नाव से केदारघाट स्थित प्राचीन श्रृंगेरी शंकर मठ पहुंचे। वहां उन्होंने हनुमान मंदिर में दर्शन किए। गर्भगृह में पाए नए विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की।

Share this story