कानपुर मेट्रो का संचालन होली के दिन 8:30 घंटे रहेगा बंद : प्रबंध निदेशक

WhatsApp Channel Join Now
कानपुर मेट्रो का संचालन होली के दिन 8:30 घंटे रहेगा बंद : प्रबंध निदेशक


कानपुर, 14 मार्च (हि. स.)। कानपुर मेट्रो का संचालन होली पर्व को देखते हुए शुक्रवार को लगभग 8:30 घंटे बंद रहेगा। यह जानकारी कानपुर मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने दी।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि रंगोत्सव के मौके पर कानपुर मेट्रो के प्राथमिक सेक्शन (आईआईटी से मोतीझील) पर मेट्रो सेवाएं सुबह 6 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगी। कानपुर मेट्रो की शुरुआत के बाद ये चौथी होली है, जब मेट्रो का संचालन बंद रहेगा।

उन्होंने बताया कि कानपुर मेट्रो का संचालन दोपहर 2:30 बजे के बाद रंगोत्सव बंद होने के बाद शुरू होगा। दोपहर 2:30 बजे के बाद से रात 10 बजे तक मेट्रो में लोग सफर कर सकेंगे। इसके अगले दिन से मेट्रो सेवाएं पहले की तरह सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलने लगेंगी।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक ने बताया कि दोनों टर्मिनल स्टेशनों यानी आईआईटी और मोतीझील मेट्रो स्टेशन से ट्रेन सेवाएं अपराह्न 2:30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से रात 10 बजे तक चलेंगी। यात्रियों को यात्रा के दौरान भी मेट्रो द्वारा रंगोत्सव पर संचालन बंद रहने की सूचना पहले ही दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story

News Hub