Tulsi Ke Upay: होली के दिन करें तुलसी के तीन पत्तों से ये 3 काम, हर बुरी बला से मिल सकता है छुटकारा
हिंदू धर्म में तुलसी को पवित्र और पूजनीय माना गया है। धार्मिक ग्रंथों और पुराणों में भी तुलसी के महत्व का विस्तार से वर्णन किया गया है। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि तुलसी में अद्भुत आध्यात्मिक और औषधीय गुण होते हैं, जो सिर्फ शरीर के लिए नहीं, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा और बुरी शक्तियों से भी बचाव कर सकते हैं। मान्यता के अनुसार, खासतौर पर होली के दिन तुलसी के उपाय करने से आर्थिक और मानसिक परेशानियों से बचा जा सकता है।
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में होली का दिन नकारात्मकता को दूर और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने वाला माना जाता है। साथ ही ऐसी मान्यता है कि इस दिन तुलसी के विशेष उपाय करने से सौभाग्य, धन, सुख और शांति मिल सकती है। तुलसी के पत्तों से कौन-से उपाय करने से क्या लाभ मिल सकता है,आइये जानते हैं -

अगर घर और परिवार के सदस्यों में अक्सर ही लड़ाई-झगड़ा और मनमुटाव की स्थिति बनी रहती है, तो होली के दिन तुलसी का विशेष उपाय किया जा सकता है। इसके लिए तुलसी के तीन पत्ते लें और इन्हें गंगाजल से अच्छी तरह से धो लें। अब एक साफ कटोरी में हल्दी और कुमकुम मिलाकर डालें। हल्दी-कुमकुप के लेप को तुलसी के पत्तों पर लगाएं और इन्हें मंदिर में भगवान विष्णु या माता लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें। इस उपाय को करने से घर के सदस्यों के बीच चल रहा मनमुटाव और विवाद दूर हो सकता है।
आर्थिक स्थिति मजबूत
होली के दिन स्नान करने के बाद तुलसी के पौधे के सामने जाकर हाथ जोड़ें और फिर उनसे तीन पत्ते लें। तुलसी के पत्तों को गंगाजल से साफ करें और फिर इन्हें एक लाल कपड़े में बांध दें। तुलसी के पत्तों की लाल पोटली को घर की तिजोरी या उस स्थान पर रखें, जहां आप पैसे या गहने रखते हैं। पोटली रखने के बाद माता लक्ष्मी के नाम का जाप करें। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि इससे धन का आगमन बढ़ सकता है और आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है।
नकारात्मक ऊर्जा से बचाव
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में ऐसा माना गया है कि तुलसी के पौधे का घर में होने से नकारात्मक ऊर्जाएं दूर रहती हैं। वहीं, अगर आप किसी नकारात्मक ऊर्जा से ग्रसित हैं या अक्सर गलत या नकारात्मक चीजें ही सोचते रहते हैं तो होली के दिन तुलसी के पत्तों के साथ एक विशेष उपाय कर सकते हैं। इसके लिए होली के दिन स्नान आदि करने के बाद तुलसी के पत्ते लें और उन्हें चंदन के साथ पीसकर माथे पर तिलक लगाएं। तिलक लगाने के साथ ही आप ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप भी कर सकते हैं। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर और मन शांत हो सकता है।

बुरी नजर से बचाव
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में बुरी नजर से बचाव करने में भी तुलसी के पत्तों को उपयोगी माना गया है। ऐसे में होली के दिन तुलसी के तीन पत्ते लें और उन्हें सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर बहते पानी में प्रवाहित कर दें। अगर आपके आस-पास बहते पानी का स्रोत नहीं है, तो आप इसे मिट्टी में भी दबा सकते हैं। लेकिन, ध्यान रहे कि यह तुलसी के पत्ते किसी पूजनीय पौधे की मिट्टी में न दबाएं।

