हिमाचल प्रदेश के चंबा में भी महसूस हुए भूकंप के झटके, कोई क्षति नहीं

WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल प्रदेश के चंबा में भी महसूस हुए भूकंप के झटके, कोई क्षति नहीं


शिमला, 14 मार्च (हि.स.)। लद्दाख और कारगिल में आये भूकम्प के झटकों की वजह से हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भी धरती हिली। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई। ये झटके तड़के 2 बजकर 50 मिनट पर महसूस किए गए। इस दौरान किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार भूकंप का केंद्र लद्दाख और कारगिल क्षेत्र में 33.37 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.76 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। भूकंप की गहराई जमीन से 15 किलोमीटर नीचे दर्ज की गई। चंबा जिला जम्मू-कश्मीर से सटा हुआ है जिससे पड़ोसी राज्य में भी इसका हल्का असर देखने को मिला।

लोग घबराये, लेकिन नुकसान नहीं

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार भूकंप के कारण चम्बा जिला में किसी प्रकार की क्षति की कोई रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है। हालांकि झटके महसूस होने के बाद कुछ लोग घरों से बाहर निकल आए और काफी देर तक जागते रहे। राहत की बात यह है कि भूकंप के इन झटकों के कारण किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आता है। राज्य के कई जिले जोन 4 और जोन 5 में आते हैं जहां बड़े भूकंप आने की आशंका बनी रहती है। राज्य में अब तक का सबसे विनाशकारी भूकंप 4 अप्रैल 1905 को आया था जिसकी तीव्रता 7.8 मापी गई थी। इस भूकंप के कारण कांगड़ा और चंबा जिलों में भारी तबाही हुई थी जिसमें 10 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story

News Hub