ब्रिक्स गेम्स 2024 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे हरदा के कराटे खिलाड़ी विशाल

ब्रिक्स गेम्स 2024 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे हरदा के कराटे खिलाड़ी विशाल
WhatsApp Channel Join Now
ब्रिक्स गेम्स 2024 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे हरदा के कराटे खिलाड़ी विशाल


नई दिल्ली, 8 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के हरदा के रहने वाले कराटे खिलाड़ी विशाल विश्नोई ने रूस के कजान में होने वाले ब्रिक्स गेम्स 2024 के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर लिया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 11 जून से 24 जून तक किया जाएगा।

विशाल के कोच रोहित चौहान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के लिए विशाल का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा कराये गए ट्रायल के जरिये किया गया। विशाल-84 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लेंगे। वह 11 जून को रूस के लिए भारतीय टीम के साथ दिल्ली से रवाना होंगे।

बता दें कि विशाल किसान परिवार से हैं और पहले से ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं। वर्तमान में वह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में कार्यरत हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Share this story

News Hub