लोहारू में 100 बिस्तरों का अस्पताल बनाएगी सरकार

WhatsApp Channel Join Now

-स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में बताया, सीएम ने दी सैद्धांतिक मंजूरी

-कांग्रेस विधायक ने सीएम की घोषणा पर पूछा सवाल

चंडीगढ़, 13 मार्च (हि.स.)। हरियाणा सरकार भिवानी जिले के लोहारू क्षेत्र में चल रहे 50 बिस्तरों वाले अस्पताल को अपग्रेड करके सौ बिस्तरों का अस्पताल बनाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है। विधानसभा में बजट सत्र के दौरान गुरुवार को लोहारू के विधायक राजबीर फरटिया ने यह सवाल उठाते हुए सरकार से पूछा कि मुख्यमंत्री द्वारा 21 अगस्त 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाने की घोषणा की गई थी। यह घोषणा अभी तक अधूरी है।

इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि लोहारू में वर्ष 2008 से 50 बिस्तरों वाला उपमंडल नागरिक अस्पताल चल रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने सीएचसी लोहारू को सामान्य अस्पताल में अपग्रेड करने तथा वहां स्टाफ क्वार्टर निर्माण करने का ऐलान किया था। आरती राव ने कहा कि बुधवार की शाम मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में उन्होंने इस अस्पताल को 100 बिस्तरों के अस्पताल के रूप में अपग्रेड करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यहां कर्मचारियों के लिए आवास का प्रबंध भी किया जाएगा।

बावल में बनेगा उपतहसील कार्यालय

हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने ऐलान किया है कि रेवाड़ी जिले के बावल उप तहसील के लिए अलग से दफ्तरों का निर्माण किया जाएगा। विधानसभा में गुरुवार को विधायक कृष्ण कुमार ने बावल विधानसभा क्षेत्र में उप तहसील मानेठी में भवन निर्माण पर सरकार से जवाब मांगा। हालांकि सरकार द्वारा टेबल किए गए जवाब में इस तरह के किसी भी प्रस्ताव से इनकार कर दिया गया लेकिन इसका जवाब देते हुए राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि रेवाड़ी के जिला उपायुक्त से बात हो गई है। मानेठी में 1.75 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है। जहां उप तहसील के कार्यालय बनेंगे। इसके लिए पंचायतों से प्रस्ताव पारित करवाने के बाद विभागीय कार्रवाई को शुरू कर दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story