सोनीपत शहर के फ्लाईओवर की चौड़ाई बढ़ाने के लिए होगा सर्वे

WhatsApp Channel Join Now

- चीफ इंजीनियर व एसई की टीम विधायक के साथ करेगी मौका मुआयना

चंडीगढ़, 13 मार्च (हि.स.)। हरियाणा की पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान सोनीपत शहर में बनाए गए फ्लाईओवर का डिजाइन गलत तरीके से बनने के कारण शहर दो हिस्सों में बंट गया है। अब सरकार इस फ्लाईओवर के एक पार्ट की चौड़ाई बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है।

गुरुवार को विधानसभा में प्रश्नकाल में निखिल मदान ने गीता भवन चौक से गोहाना ककरोई चौक और मिशन चौक तक के फ्लाईओवर की चौड़ाई का मुद्दा उठाया। पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में लगभग 22 करोड़ 66 लाख की लागत से 2011 में इसका निर्माण शुरू हुआ। 2015 में उस समय के पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर सिंह ने इसका उद्घाटन किया और उसी दौरान कहा गया था कि पुल का डिजाइन गलत किया गया।

गीता भवन चौक से ककरोई चौक तक फ्लाईओवर डबल लेन का है और मिशन चौक का तीसरा हिस्सा सिंगल लेन का है। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। निखिल मदान ने कहा कि उन्होंने इंजीनियर्स से इसका डिजाइन तैयार करवाया है। वहां नगर निगम की 19 दुकानों को अगर री-डिजाइन किया जाए तो इसे भी डबल लेन किया जा सकता है। इस पर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों की टीम भेजने की बात कही। साथ ही, विधायक को कहा कि वे अपने डिजाइन के बारे में भी विभाग के अधिकारियों से चर्चा करें।

सीवन में सीवरेज सुविधा

गुहला विधायक देवेंद्र हंस के सवाल पर पब्लिक हेल्थ मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि सीवन नगर पालिका में सीवरेज व जलापूर्ति के लिए काम चल रहा है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित होगा। इसका 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 30 जून तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। देवेंद्र हंस ने इसमें घोटाला होने के आरोप लगाए। उन्होंने यह भी कि लोगों ने शिकायत भी की है और ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जुर्माना भी लगाया है। रणबीर सिंह गंगवा ने जुर्माना लगाने के आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के घरों को नुकसान की शिकायत आई थी। जांच में यह भी गलत निकली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story