सचिवालय क्रिकेट क्लब चैंपियंस ट्रॉफी : सचिवालय पैंथर्स ने जीता पहला मैच

WhatsApp Channel Join Now
सचिवालय क्रिकेट क्लब चैंपियंस ट्रॉफी : सचिवालय पैंथर्स ने जीता पहला मैच


सचिवालय क्रिकेट क्लब चैंपियंस ट्रॉफी : सचिवालय पैंथर्स ने जीता पहला मैच


देहरादून, 16 मार्च (हि.स.)। रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज क्रिकेट मैदान पर सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का उद्घाटन अपर सचिव अतर सिंह चौहान ने किया। उद्घाटन मैच सचिवालय पैंथर्स और सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया।जिसमें सचिवालय पैंथर्स ने सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स को हरा दिया। सचिवालय पैंथर के जितेंद्र सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए।

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिवालय पैंथर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 188 रन बनाए। इसके जवाब में सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम 101 रन ही बना सकी। सचिवालय पैंथर की ओर से जितेंद्र सिंह ने 58 बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे। सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर के अमित रावत फाइटर ऑफ द मैच रहे।

एक अन्य मैच सचिवालय हरिकेन व सचिवालय क्लासिक के बीच खेला गया। सचिवालय हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिवाकर पंत के नाबाद 105 रन व सुनील मेंदोला के नाबाद 66 रनों की बदौलत 20 ओवर में 232 रन का लक्ष्य रखा, लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय क्लासिक की टीम 12.5 ओवर में 51 रन पर ऑल आउट हो गई। सचिवालय हरिकेन 151 रनों से विजयी रही। उद्घाटन समारोह में संयुक्त सचिव विक्रम सिंह राणा, नंदन सिंह, उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, महासचिव, राकेश जोशी, उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, भास्कर रावत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story

News Hub