रालोद नेताओं ने पत्रकार राघवेंद्र के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एसपी को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
रालोद नेताओं ने पत्रकार राघवेंद्र के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एसपी को सौंपा ज्ञापन


सीतापुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी के परिजनों से सीतापुर के महोली स्थित उनके आवास पर सोमवार को मुलाक़ात की। उन्होंने गमगीन परिजनों को शीघ्र न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद पत्रकार राघवेंद्र की निर्मम हत्यारों की शीघ्र गिरफ़्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

रालोद के राष्ट्रीय सचिव ने इस दौरान कहा कि 8 मार्च 2025 को लखनऊ-बरेली हाईवे के हेमपुर रेलवे ओवर ब्रिज पर स्थानीय स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी, लेकिन आज 30 दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी क़ानून की पहुंच से दूर हैं। वहीं मृतक के बुजुर्ग मां-पिता एवं अन्य परिजन भय के माहौल में दिन रात काट रहे हैं। मृतक के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिना और समय गंवाए हत्यारों की गिरफ़्तारी सुनिश्चित करें अन्यथा विवश होकर आंदोलन करना पड़ेगा। इस अवसर पर रालोद के वरिष्ठ नेता श्रीष श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, शैलेश सिंह, मनीष आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

Share this story