हत्यारोपित पच्चीस हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुल्तानपुर, 31 मार्च (हि.स.)। थाना बल्दीराय के एक गाँव में एक युवक का हत्यारोपित एवं पच्चीस हजार का इनामी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से हत्या में प्रयोग किये मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
थाना बल्दीराय क्षेत्र के अशरफपुर गाँव में नौ अक्टूबर 2024 को तीस वर्षीय इच्छानाथ पुत्र पुत्र स्व0 जगत बहादुर यादव निवासी ग्राम अशरफपुर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनके परिजन शिवपूजन ने राकेश यादव पुत्र महावीर सहित 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। पूर्व में आरोपित अर्जुन यादव, राम अचल यादव, अनिकेत तिवारी, मोनू पण्डित आदि 04 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
आरोपित अंकित यादव पुत्र श्यामलाल निवासी मुड़ियापुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी काफी दिनो से फरार चल रहा था। पुलिस ने 25000 रुपये इनाम की घोषणा किया। जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से हत्या में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता