मानवता फाउंडेशन ने एसपी रेलवे को किया सम्मानित

गोरखपुर, 18 मार्च (हि.स.)। मानवता फाउंडेशन की अध्यक्षा दीपा वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक रेलवे के कार्यालय पहुंच कर संदीप कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक (रेलवे) को अंगवस्त्र तथा सम्मान पत्र दे कर उनके मकरसंक्रांति तथा महाकुम्भ 2025 के सकुशल प्रशासन प्रबंधन के लिए सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि मकरसंक्रांति तथा महाकुम्भ 2025 के अवसर पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक यात्री की भीड़ होने पर पुलिस अधीक्षक (रेलवे) द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर खुद ही रेलवे स्टेशन पर अपनी टीम के साथ पहुँच कर सकुशल रूप से प्रबन्ध किया तथा यात्रियों को नियंत्रित किया।
इस अवसर पर मानवता फाउंडेशन के महासचिव मोहम्मद यूसुफ ने पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीणा का परिचय देते हुए बताया कि दौसा, राजस्थान के जन्मे 2018 बैच के आईपीएस हैं तथा सितंबर 2024 से गोरखपुर पुलिस अधीक्षक रेलवे के पद को सुशोभित कर रहे हैं। आज आपको सम्मानित करते हुए हम सब के लिये एक सुखद एहसास हो रहा है। हम सब उम्मीद करते हैं कि आप इसी तरह आगे भी कार्य करते रहेंगे तथा हम कब आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
इस अवसर पर अजय गुप्ता, दबीर आलम, तनवीर सिद्दीकी, नितिन, मोहम्मद यूसुफ सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय