मुख्यमंत्री आगमन से पहले प्रशासन की तैयारियों ने पकड़ी तेजी



-विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक
-रविवार को सीएम कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
कानपुर, 22 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कानपुर में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए करीब साढ़े चार घण्टे बिताएंगे। इस दौरान शहर में हुए विकास कार्यों की समीक्षा लेने के लिए वह चुन्नीगंज स्थित मेट्रो स्टेशन, कन्वेंशन सेंटर का जायजा लेंगे। तत्पश्चात बिठूर महोत्सव कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। जिसे लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है।
शनिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने स्थितियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त सुधीर कुमार अन्य अधिकारियों के साथ चुन्नीगंज स्थित कन्वेंशन सेंटर और मेट्रो स्टेशन की तैयारियों की बारीकियों का जायजा लिया। स्मार्ट सिटी के तहत करीब 91 करोड़ रुपये की लागत से इस सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है।
सीएम के आने से पहले प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर उतरकर हर एक स्थिति का जायजा ले रहे हैं। साथ ही साफ सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हाल ही में शहर में हुए विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। अंत मे वह बिठूर महोत्सव के समापन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे
--रविवार को कानपुर में मुख्यमंत्री का सम्भावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे।
11:30 पर चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे।
12 बजे सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में जनप्रतिनिधियों व अफसरों के साथ बैठक में विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे।
अपराह्न 2 बजे नवीन सभागार से निकल कर पुलिस लाइन हेलीपैड से हेलीकाप्टर से बिठूर महोत्सव के लिए रवाना होंगे।
3:30 पर बिठूर महोत्सव में सम्बोधन, प्रदर्शनी व कलाकारों की प्रस्तुतियों का अवलोकन कर हेलीकाप्टर के जरिये बिठूर से रवाना होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप