कर चोरी रोकते हुए अधिक निवेश और इन्वेस्टर्स को आकर्षित करें : सुरेश खन्ना

WhatsApp Channel Join Now
कर चोरी रोकते हुए अधिक निवेश और इन्वेस्टर्स को आकर्षित करें : सुरेश खन्ना


-वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के संबंध में बैठक की

लखनऊ, 28 मार्च(हि.स.)। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को वित्त विभाग तथा राजस्व प्राप्ति वाले विभागों एवं डिलाइट संस्था के प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के संबंध में बैठक की। डिलाइट संस्था ने लक्ष्य के अनुरूप क्षेत्रवार प्रगति के संबंध में प्रजंटेशन दिया।

वित्त मंत्री ने डिलाइट संस्था को निर्देश दिया कि विभिन्न सेक्टरों में कर चोरी को रोकने के लिए तकनीक के प्रयोग के साथ-साथ अन्य विकल्पों पर विचार करें। ऐसे विषयों पर विचार किया जाए, जिससे और अधिक निवेश और इन्वेस्टर्स को आकर्षित किया जा सके।

लीकेज को प्रत्येक दशा में रोकने के लिए हर संभव विकल्पों पर विचार किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक तकनीक का प्रयोग किया जाए। प्रदेश को वन ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए तथा रेवेन्यू बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक विकल्पों पर विचार किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

Share this story

News Hub