कानपुर की बड़ी ईदगाह में दो पालियों में अदा की गई नमाज


कानपुर, 31 मार्च (हि.स.)। शहर के बेनाझाबर स्थित बड़ी ईदगाह में शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार शांति और सुरक्षा के माहौल में पूरी श्रद्धा के साथ दो पालियों में नमाज अदा की गई। ईदगाह के अंदर लाखों की तादाद में नमाजियों ने नमाज अदा करते हुए अमन और चैन की दुआ मांगी।
शासन और प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार बड़ी ईदगाह में दो पालियों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे और नौ बजे लाखों नमाजियों द्वारा नमाज अदा की गई। इस मौके पर कमिश्नरेट के उच्च अधिकारी और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स भी तैनात रही। नमाज के दौरान ड्रोन कैमरों से निगरानी करते हुए किसी को भी सड़क पर नमाज नहीं अदा करने दी गई।
नमाज को लेकर सोमवार की सुबह छह बजे से नमाज खत्म होने तक रूट भी डायवर्ट किया गया था। पुलिस प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। शहर का पुलिस तंत्र पूरी तरह से एक्टिव था और फ्लैग मार्च, ड्रोन निगरानी, सीसीटीवी कैमरों से पूरे ईदगाह और आसपास के इलाकों की निगरानी की जा रही थी। खुफिया तंत्र भी सक्रिय था, और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी ताकि किसी भी तरह की आपत्ति से निपटा जा सके।
Also Read - वफ्फ संशोधन बिल विधेयक गैर संवैधानिक : चक्रपाणि
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से लगाए गए कैंपों में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, जॉइंट पुलिस कमिश्नर हरिश चंदर और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहकर नमाजियों से शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपील करी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप