नाबालिग को भगाने वाला गिरफ्तार, अपहृता बरामद
हरिद्वार, 7 अप्रैल (हि.स.)। रुड़की पुलिस ने नाबालिग को भगाकर ले जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया है और आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, 29 मार्च को एक व्यक्ति ने कोतवाली रुड़की में तहरीर देकर अपनी नाबालिग पुत्री के लापता होने की सूचना दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की।जांच के दौरान पुलिस टीम ने प्रयास करते हुए नाबालिग को रुड़की बस अड्डे से बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने नाबालिग को भगाने वाले आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम साबिर निवासी नौरंगाबाद, कानपुर, तहसील पलवल, थाना हसनपुर (हरियाणा) बताया।पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला