गोपेश्वर-मोटर मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग

गोपेश्वर, 22 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड को जिला मुख्यालय गोपेश्वर से जोड़ने वाला गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग विगत कई वर्षों से खास्ता हाल में है। शनिवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से एक ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली को सौंपा गया है।
कांग्रेस पार्टी के पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, सुरेश डिमरी, देवेंद्र फरस्वाण का कहना है कि गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग जो कि 60 किलोमीटर लंबा है। इस मोटर मार्ग का रखरखाव दो डिवीजनों के पास है। पहला गोपेश्वर से देवखाल तक गोपेश्वर तथा देवखाल से पोखरी तक लोनिवि गौचर के पास है। सबसे खास्ता हाल देवखाल से पोखरी तक बना हुआ है। यहां पर वाहनों की आवाजाही जान जोखिम में डाल कर की जा रही है। इस मोटर मार्ग से क्षेत्र के 40 से अधिक गांव जुड़े हुए है। बावजदू इसके इस मोटर मार्ग के सुधारीकरण के लिए विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। इस संबंध में संबंधित विभाग को कई बार मौखिक और पत्राचार के माध्यम से लिखा जा चुका है। उन्होंने जिलाधिकारी से मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग की है ताकि क्षेत्रीय जनता को लाभ मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल