बागेश्वर में गैस सिलेंडर में आग, छह लोग झुलसे, हालत स्थिर
बागेश्वर, 22 मार्च (हि.स.)। कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के मंडलसेरा क्षेत्र के जीतनगर में घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से एक बच्ची सहित छह लोग झुलस गए। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना जीतनगर निवासी गोविंद लाल के घर में हुई, जहां उनके किराएदार राहुल कुमार का घरेलू गैस सिलेंडर लीकेज के कारण आग की चपेट में आ गया। हादसे में गोविंद लाल, तारा देवी, आनंदी देवी, रूपा देवी, राहुल कुमार सहित अन्य लोग झुलस गए। चिकित्सक डॉ. कपिल के अनुसार सभी घायलों की हालत स्थिर है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब परिवार पुराने सिलेंडर को हटाकर नया गैस सिलेंडर लगाया जा रहा था। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से किचन में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal