रेलवे स्टेशन में 80 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से फैली सनसनी

WhatsApp Channel Join Now
रेलवे स्टेशन में 80 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से फैली सनसनी


जालौन, 01 अप्रैल (हि.स.)। जालौन के कोच कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार की सुबह 80 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक जहां 80 वर्षीय अच्छेलाल पुत्र पन्नालाल निवासी ग्राम खैरी का शव रेलवे स्टेशन परिसर में मिला है। वहीं शव के पास से मिले आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त अच्छेलाल के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक रेलवे स्टेशन परिसर पर लेटा हुआ था और सुबह मृत अवस्था में पाया गया। फिलहाल सूचना पर कोतवाली और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Share this story