गुप्त वृंदावन धाम द्वारा रामनवमी पर पहली बार होगा राज्य स्तरीय गीता प्रतियोगिता का आयोजन

जयपुर, 1 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान सरकार और हरे कृष्ण मूवमेंट, गुप्त वृंदावन धाम के संयुक्त प्रयास से इस रामनवमी पर एक ऐतिहासिक पहल की जा रही है। पहली बार पूरे राजस्थान के स्कूली छात्रों के लिए राज्यस्तरीय भगवद गीता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। हरे कृष्णा मूवमेंट जयपुर के कार्यक्रम संयोजक सिद्ध स्वरूप दास ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्यभर के कक्षा 7वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं घर बैठे ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेंगे। यह परीक्षा 6 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को न केवल राज्य स्तर पर सम्मान और प्रमाण पत्र मिलेगा, बल्कि 1 लाख 50 हजार रुपये तक के नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 11,000 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5,100 रुपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 2,100 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
सिद्ध स्वरूप दास ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य हर छात्र तक गीता का संदेश पहुंचाना है। प्रतियोगिता की विशेषताएं यह है कि इसकी परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन होगी। प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय (एमसी क्यू) होगा। प्रथम चरण 6 अप्रैल को आयोजित होगा। द्वितीय चरण 4 मई को जिला टॉपर्स के लिए राज्य स्तरीय परीक्षा के रूप में होगा। 15 मई को जयपुर के गुप्त वृंदावन धाम जगतपुरा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश