सहकार दीपोत्सव मेला 11 तक, सस्ती दरों पर मिल रहे है ग्रीन पटाखे, त्योहारी सामग्री और सोने-चांदी के सिक्के

WhatsApp Channel Join Now
सहकार दीपोत्सव मेला 11 तक, सस्ती दरों पर मिल रहे है ग्रीन पटाखे, त्योहारी सामग्री और सोने-चांदी के सिक्के


जयपुर, 6 नवंबर (हि.स.)। उपभोक्ता संघ द्वारा यहां भवानी सिंह रोड़ स्थित नवजीवन सहकारी बाजार में उपहार सहकार दीपोत्सव मेला 11 नवम्बर तक प्रातः 11 से रात्रि 9 बजे तक आयोजित हो रहा है। यह जानकारी उपभोक्ता संघ के महाप्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने दी।

सिंह ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण शिवकाशी (तमिलनाडु) के ग्रीन पटाखे हैं। जिन पर 60 से 75 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। मेले में एमएमटीसी-पैम्प के सोने एवं चांदी के सिक्के उचित मूल्य पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। मेले के माध्यम से दीपावली सीजन पर उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। उपहार दीपोत्सव मेलों में जयपुरवासियों के लिए खुले व गिफ्ट पैक में ग्रीन पटाखों, बर्तन, सजावटी फ्लावर, लाइट्स, डिजाइनदार कैन्डल्स, बेडशीट्स के साथ ही पूजन सामग्री भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सूखे मेवे के उपहार पैक, नमकीन, परिधान और हाउस होल्ड सामान भी उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि धनतेरस पर जयपुर के आमजन को एमएमटीसी-पैम्प के सोने के 1 ग्राम से 20 ग्राम तक, चांदी के 10 ग्राम से 1 किलो तक के सिक्के, पूजा की थाली उपलब्ध कराने की विशेष व्यवस्था की गई है। मेलें में रंगोली का सामान सहित अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story

News Hub