एक्टर उत्कर्ष शर्मा व एक्ट्रेस सिमरत कौर ने देखी मां गंगा की आरती, घाट पर बैठ कर हुए मंत्रमुग्ध, शेयर किया अपना अनुभव
वाराणसी। बॉलीवुड अभिनेता उत्कर्ष शर्मा और अभिनेत्री सिमरत कौर ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की संध्या आरती में भाग लिया। दोनों कलाकारों ने वैदिक रीति से मां गंगा का पूजन किया और भव्य आरती के दर्शन कर मंत्रमुग्ध हो गए।

आरती के बाद उत्कर्ष शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि शूटिंग के दौरान उन्होंने मां गंगा के दर्शन दूर से कई बार किए थे, लेकिन घाट पर बैठकर आरती देखने और पूजन करने का यह अवसर उनके लिए अद्भुत और सौभाग्यपूर्ण है।

गंगा सेवा निधि के सदस्यों ने अभिनेता और अभिनेत्री का अंगवस्त्र और प्रसाद देकर सम्मान किया। आरती के दौरान दोनों कलाकार जमीन पर बैठकर इस दिव्य आयोजन में सम्मिलित हुए।

दोनों कलाकारों ने गंगा आरती को एक अविस्मरणीय अनुभव बताया और मां गंगा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। उनकी उपस्थिति ने घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं का भी ध्यान आकर्षित किया।


